देहरादूनः पिथौरागढ़ उपचुनाव मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. साथ ही बीजेपी ने दावा किया है कि इस सीट पर लोगों की भावनाएं प्रकाश पंत के प्रति मतदान के दौरान नजर आई हैं. ऐसे में उनके सपने को उनकी धर्मपत्नी चंद्रा पंत पूरा करेंगी.
पिथौरागढ़ उपचुनावः बीजेपी का दावा, चंद्रा पंत के पक्ष में जनता ने किया मतदान - बीजेपी प्रत्याशी चंद्र पंत
पिथौरागढ़ उपचुनाव मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. खजान दास ने दावा किया है कि प्रकाश पंत के सपने को उनकी धर्मपत्नी चंद्रा पंत पूरा करेंगी.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: वोटर लिस्ट में महाराष्ट्र गवर्नर का नाम, नहीं पहुंचे वोट डालने
बीजेपी प्रदेश महामंत्री खजान दास ने कहा कि प्रकाश पंत भाजपा के उन जन नेताओं में से एक थे जो लोगों के दिलों में बसे हैं. ऐसे में जब वह हमारे बीच नहीं हैं तो उनकी धर्मपत्नी पर लोग प्रकाश पंत का प्रतिबिंब देख रहे हैं. खजान दास ने दावा किया कि प्रकाश पंत के सपने को उनकी धर्मपत्नी चंद्रा पंत पूरा करेंगी. इस उम्मीद के साथ आज पिथौरागढ़ की जनता ने मतदान किया है और यह सीधे- सीधे भाजपा के पक्ष में है.