देहरादून:उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के असामयिक निधन से रिक्त हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव को लेकर मतदान है. जहां इस सीट पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी है तो वहीं कांग्रेस भी इस सीट को जीतकर संजीवनी पाना चाहती है. दोनों ही दलों के लिए ये सीट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2014 में इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता मयूख महर काबिज रहे थे. 2017 में इस हॉट सीट को बीजेपी नेता स्वर्गीय प्रकाश पंत जीतने में कामयाब रहे.
गौर हो कि पिथौरागढ़ उपचुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता मयूख महर के चुनाव न लड़ने से मुकाबला एकतरफा हो गया है. दरअसल, मयूख महर को बाजी पलटने वाला नेता माना जाता है, जो हमेशा से दूसरी जगह से जीतकर अपनी ताकत का एहसास कराते रहे हैं. उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं, कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी सहानुभूति वोटों के जरिये ये सीट हासिल करना चाहती है. इस बार भाजपा से स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत के मुकाबले कांग्रेस से अंजू लुंठी मैदान में हैं.