उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 40 फीसदी बूथों की होगी वेबकास्टिंग

त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट वित्त मंत्री रहे स्व. प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उधर, इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां पूरी

By

Published : Nov 21, 2019, 5:50 PM IST

देहरादूनःपिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां मुख्य निर्वाचन आयोग ने पूरी कर ली है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 40 फीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 25 नवम्बर को मतदान, और 28 नवंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट वित्त मंत्री रहे स्व. प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उधर, इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां पूरी.

ये भी पढ़ेंःई-कैबिनेट शुरू होने में अभी लगेगा वक्त, चल रही हैं तैयारियां

उधर, चुनाव के दौरान ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबी और सुरक्षा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अपग्रेडेड एम-3 मॉडल की ईवीएम को उत्तराखंड भेजा है. ऐसे में अपग्रेडेड एम-3 मॉडल की ईवीएम का इस्तेमाल पहली बार पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर किया जाएगा. इसकी खास बात यह है कि ईवीएम में तकनीकी खराबी आने पर डिस्प्ले से पता चल जाएगा. यही नहीं अपग्रेड ईवीएम से छेड़छाड़ करने पर, यह स्वतः बंद हो जाएगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 25 तारीख को होने वाले मतदान से 2 दिन और 1 दिन पहले ईवीएम भेजे जाएंगे. यही नही अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित कर लिए गए हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन और पर्यवेक्षक को भी तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details