देहरादूनःनिर्वाचन आयोग ने पिथौरागढ़ उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट खाली हुई थी. इस सीट पर मतदान 25 नवंबर को होगा. जिसके बाद मतगणना 28 नवंबर को की जाएगी. आयोग से चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने भी उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
पढ़ेंः हरियाणा : निर्दलीयों के बूते सरकार बनाएगी BJP, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला दिल्ली रवाना
जानकारी के अनुसार, उपचुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर तक जारी हो जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर रखी गई है. सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 11 नवंबर तक नाम वापसी होगी. कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. दो दिन बाद 28 नवंबर को मतगणना होगी. 30 नवंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.