उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ सीट पर 25 नवंबर को होगा उपचुनाव, 28 को आएगा रिजल्ट - dehradun news

पिथौरागढ़ उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. 25 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 28 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

पिथौरागढ़ उपचुनाव की तारीख तय

By

Published : Oct 25, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:50 AM IST

देहरादूनःनिर्वाचन आयोग ने पिथौरागढ़ उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट खाली हुई थी. इस सीट पर मतदान 25 नवंबर को होगा. जिसके बाद मतगणना 28 नवंबर को की जाएगी. आयोग से चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने भी उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

पिथौरागढ़ सीट पर 25 नवंबर को होगा उपचुनाव,

पढ़ेंः हरियाणा : निर्दलीयों के बूते सरकार बनाएगी BJP, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला दिल्ली रवाना

जानकारी के अनुसार, उपचुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर तक जारी हो जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर रखी गई है. सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 11 नवंबर तक नाम वापसी होगी. कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. दो दिन बाद 28 नवंबर को मतगणना होगी. 30 नवंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

यह है पिथौरागढ़ उपचुनाव का कार्यक्रम-

  • नामांकन की तिथि -30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2019 तक
  • नाम वापसी की तिथि -11 नवंबर 2019 तक
  • मतदान की तारीख - 25 नवंबर 2019
  • मतगणना- 28 नवंबर 2019

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के कारण उपचुनाव स्थगित किये गये थे. अब पंचायत चुनाव निपटते ही उपचुनाव की तारीखें जारी कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिले में उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता अभी से प्रभावी हो चुकी है.

आचार संहिता प्रभावी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही अन्य चुनावी तैयारियां भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई हैं. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह उपचुनाव भी EVM और वीवीपैड से करवाए जाएंगे.

Last Updated : Oct 26, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details