उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इतिहास में पहली बार: वियतनाम के जेंटलमैन कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी समय से पहले आयोजित

वियतनाम दूतावास ने आग्रह पर तीनों कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी एक महीने पहले ही आयोजित की गई. आईएमए कमांडेंट हरिंदर सिंह ने तीनों कैडेट्स के कंधों पर स्टार (पीपिंग सेरेमनी) लगाकर उन्हें ऑफिसर बनाया.

Indian Military Academy news
पीपिंग सेरेमनी

By

Published : Nov 19, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 4:47 PM IST

देहरादून: कोरोना का असर भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की सालों पुरानी पंरपराओं पर भी पड़ रहा है. इतिहास में पहली बार मित्र राष्ट्र (वियतनाम) के तीन जेंटलमैन कैडेट्स आईएमए की पासिंग आउट परेड (पीओपी) से एक महीने पहले ही अपने वतन लौट गए हैं. बुधवार को अकादमी की चैटवुड बिल्डिंग में उनकी पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई है.

POP से पहले अपने देश लौटे वियतनाम के जेंटलमैन कैडेट्स.

आईएमए देहरादून में देश के ही नहीं बल्कि विदेशी (मित्र राष्ट्र) जेंटलमैन कैडेट्स भी ट्रेनिंग लेते है. इस बार भी 11 मित्र राष्ट्रों के 208 विदेशी कैडेट्स यहां पर ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिसमें से तीन कैडेट्स वियतनाम के हैं. जिन्हें दिसंबर में होने वाली पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेना था, लेकिन वियतनाम दूतावास ने आग्रह किया था कि तीनों कैडेट्स को एक साथ उनके देश भेजा जाएगा. इसलिए तीनों कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी एक महीने पहले ही आयोजित की गई. आईएमए कमांडेंट हरिंदर सिंह ने तीनों कैडेट्स के कंधों पर स्टार (पीपिंग सेरेमनी) लगाकर उन्हें ऑफिसर बनाया.

वियतनाम के कैडेट से बातचीत करते कमांडेंट हरिंदर सिंह.

पढ़ें-हल्द्वानी: वन अनुसंधान केंद्र में स्वचालित मौसम संयंत्र स्थापित

बता दें कि कोरोना की वजह से जून में भी बड़ी सादगी के साथ पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी. ऐसा पहली बार था जब जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों पासिंग आउट परेड में शामिल नहीं हुए थे. अब अगले महीने दिसंबर में पासिंग आउट परेड होनी है. इस बार पासिंग आउट परेड क्या स्वरूप रहेगा इसके बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details