केदारनाथ: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा अर्चना करेंगे. केदारनाथ में पीएम मोदी रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे. ये रोपवे प्रोजेक्ट 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा. इस रोपवे को लेकर केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थ यात्री काफी खुश हैं. तीर्थ यात्रियों का कहना है रोपवे सहित विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं से बुजुर्गों और उन लोगों को मदद मिलेगी जो महंगी यात्रा सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते हैं.
केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. सभी का कहना है पीएम मोदी की विभिन्न विकास परियोजनाओं से लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है. तीर्थ यात्रियों के साथ ही पुराहित समाज और साधु संत भी केदारनाथ और दूसरे धामों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर काफी खुश हैं. केदारनाथ रोपवे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे यहां पर्यटन बढ़ेगा. श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कतें नहीं होंगी. लोगों का भी समय बचेगा.
पढे़ं-PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन
बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. केदारनाथ का रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. हेमकुंड का रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 12.4 किलोमीटर होगी. इससे इस दूरी को 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस दूरी को तय करने में करीब पूरा दिन लग जाता है. यह रोपवे घांघरिया को फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क से भी जोड़ेगा.
पढे़ं-PM नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से है खास नाता, कई ड्रीम प्रोजेक्टों पर हो रहा काम, ये रही सौगातें