ऋषिकेश: चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन समिति ऋषिकेश ने सरकार से 15 साल पूरे हुए वाहनों को एक वर्ष अतिरिक्त चलने की अनुमति मांगी है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 साल पूरे हुए वाहनों की यह आखिरी साल था, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से यात्रा नहीं चल पाई और उनका एक साल बर्बाद हो गया. ऐसे में उन्होंने एक साल और मिल जाए तो वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस साल पर्यटन से जुड़े व्यापारियों की काफी नुकसान उठाना पड़ा है. परिवहन से जुड़े व्यापारी चारधाम यात्रा और पर्यटन पर ही निर्भर रहते है. लेकिन इस साल मार्च के बाद उत्तराखंड में कोई पर्यटक नहीं है. ऐसे में पर्यटन व्यवसायियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था. इसीलिए ऋषिकेश की चारधाम संयुक्त रोटेशन समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने सरकार से गुहार लगाई है कि 15 साल पूरे हो चुके वाहनों को अवधि एक साल और बढ़ाई जाए.