उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता में सेब से भरा पिकअप गहरी खाई में गिरा, चालक घायल

जौनसार बावर के चकराता सरलाछानी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Vehicle fell into a ditch in Vikasnagar
विकासनगर में खाई में गिरा वाहन

By

Published : Aug 13, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:09 AM IST

विकासनगर:थाना चकराता (Vikasnagar Police Station Chakrata) सरलाछानी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Vikasnagar pickup accident) में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम (Vikasnagar SDRF Rescue) उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. वहीं हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वाहन से निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं जौनसार बावर के चकराता सरलाछानी क्षेत्र (Chakrata Sarlachani area) में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पिकअप वाहन में सेब भरे हुए थे. हादसे के बाद सेब बिखर गए.

सेब से भरा पिकअप गहरी खाई में गिरा
पढ़ें- खाई में वैन गिरने से नौसिखिए चालक की मौत, दो महीने पहले ही खरीदी थी गाड़ी

बताया जा रहा है कि घटना के समय पिकअप में सिर्फ वाहन चालक ही सवार था. एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी भारत ने बताया कि वाहन उत्तरकाशी आराकोट से देहरादून के त्यूणी जा रहा था. अचानक वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें वाहन चालक रमेश वर्मा घायल हो गया. रमेश को 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

अप्रैल में भी विकासनगर में हुआ था हादसा: 17 अप्रैल 2022 को भी जौनसार क्षेत्र में एक कार खाई में गिरी थी. हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी. एक व्यक्ति घायल हुआ था. घायल को विकासनगर स्थित उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. कार सवाल लोग बिस्सू मेले से लौट रहे थे.

पिछले साल अक्टूबर में भी हुआ था हादसा:31 अक्टूबर 2021 को चकराता से विकासनगर जा रहा वाहन भी खाई में गिरा था. इस हादेस में 11 लोगों की मौत हुई थी. अनेक लोग घायल भी हुए थे. दरअसल देहरादून जिले का विकासनगर और चरकाता वाला क्षेत्र दुर्गम और पहाड़ी है. यहां सड़कें इतनी घुमावदार हैं कि चालक की जरा सी भी एकाग्रता भंग हुई कि हादसा हो जाता है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details