विकासनगर: देहरादून के कालसी हरिपुर मिनस मोटर मार्ग पर लालढांग के पास एक पिकअप लोडर करीब 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर टोंस नदी में गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. कालसी पुलिस ने घायल का रेस्क्यू किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में भर्ती कराया है.
विकासनगर के लालढांग पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, हादसे में चालक घायल - पिकअप वाहन खाई में गिरा
कालसी के लालढांग के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक घायल हो गया है.
रविवार दोपहर थाना कालसी को सूचना मिली कि एक वाहन संख्या HP10B 7234 लालढांग के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कालसी पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हादसे में घायल लोकेंद्र पुत्र राजू थापा निवासी रोहडू हिमाचल प्रदेश का रेस्क्यू कर पीएचसी कालसी में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: धारचूला के सोबला में बादल फटा, घाटी का पुल बहा
वहीं, घायल ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी से अकेला ही सहारनपुर से रोहडू हिमाचल जा रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई टोंस नदी में गिर गया. कालसी थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में वाहन स्वामी को सूचना दे दी गई है. घायल के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.