उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑक्सीमीटर और फ्लोमीटर का कालाबाजारी करते फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार - Rishikesh black marketing news

आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट मुकेश के पास से पुलिस को 5 ऑक्सीमीटर और 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुए है, जो आरोपी ने स्टॉक करके रखे हुए थे.

black marketing
black marketing

By

Published : May 10, 2021, 4:38 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना काल में जब लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, इस संकट की घड़ी में भी कुछ लोग कालाबाजारी करके इंसानियत के दुश्मन बने हुए हैं. हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आया है. यहां पुलिस ने ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को दर्जनभर ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुए हैं. इसके आलाव पुलिस ने कुछ नगदी भी जब्त की है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक उन्हें कोरोना मरीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने अपने नेटवर्क के जरिए उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. सोमवार को सूचना मिली कि आवास-विकास क्षेत्र में एक फिजियोथेरेपिस्ट मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी कर रहा है. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया.

पढ़ें-छावनी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल में होगा तब्दील, ICU बेड की भी मिलेगी सुविधा

पूछताछ के बाद आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट मुकेश पुत्र राजेंद्र यादव से 5 ऑक्सीमीटर और 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुए. आरोपी एक ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन को छह हजार रुपए में बेच रहा था. कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपी आवास-विकास कॉलोनी में ही रहता है. पूछताछ में उसने मेडिकल उपकरण सप्लाई करने की बात कही है.

आरोपी ने बिहार से फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री ली है. कोरोना काल में बरामद उपकरणों की मांग काफी है. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इन्हें स्टॉक किया, जिन्हें वह अब जरूरतमंदों को महंगे दामों पर बेच रहा था. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि में केस दर्ज किया है. कालाबाजारी में प्रयुक्त आरोपी की कार को भी सीज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details