ऋषिकेश: कोरोना काल में जब लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, इस संकट की घड़ी में भी कुछ लोग कालाबाजारी करके इंसानियत के दुश्मन बने हुए हैं. हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आया है. यहां पुलिस ने ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को दर्जनभर ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुए हैं. इसके आलाव पुलिस ने कुछ नगदी भी जब्त की है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक उन्हें कोरोना मरीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने अपने नेटवर्क के जरिए उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. सोमवार को सूचना मिली कि आवास-विकास क्षेत्र में एक फिजियोथेरेपिस्ट मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी कर रहा है. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया.