उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा रूटों पर जाम से निपटने के लिए PHQ ने तैयार किया नया रोडमैप, ये है योजना - PHQ ने तैयार किया नया रोडमैप

चार धाम यात्रा के चलते हरिद्वार से ऋषिकेश तक लगने वाले लंबे जाम से निजात पाने के लिए पुलिस मुख्यालय का नया रोडमैप(Police Headquarters new roadmap for traffic system) तैयार किया है. इसके लिए अतिरिक्त रूटों को खुलवाया जा रहा है. साथ ही ट्रैफिक को भी डायवर्ट भी किया जा रहा है. जिससे चारधाम यात्रा(Chardham Yatra in Uttarakhand) में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा सके.

Police Headquarters new roadmap for traffic system
चारधाम यात्रा रूटों पर जाम से निपटनने के लिए PHQ ने तैयार किया नया रोडमैप

By

Published : May 18, 2022, 10:09 AM IST

Updated : May 18, 2022, 10:28 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) चरम पर है. ऐसे में पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ अब हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक कई किलोमीटर तक लगने वाला ट्रैफिक जाम पुलिस के लिए चुनौती का विषय बना हुआ है. सोमवार को हरिद्वार हाईवे पर 5 किलोमीटर तक लगने वाले जाम की खबर सामने आते ही पुलिस मुख्यालय ने इसका संज्ञान लिया. जिसके बाद हरिद्वार से ऋषिकेश यातायात मार्ग को सुचारू करने के लिए नया रोडमैप (Police Headquarters new roadmap for traffic system) तैयार सहित कुछेक नए वैकल्पिक मार्गों को खुलवाया है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Director General of Police Ashok Kumar) के मुताबिक ट्रैफिक जाम के तीन बड़े कारण बीते रोज सामने आए हैं. पहला- हरिद्वार के दूधाधारी चौक में पुल (ब्रिज) का काम पूरा ना होने के चलते वहां संकरा रास्ता बन गया है. जिसके कारण भारी तादात में आने वाले ट्रैफ़िक से जाम की स्थिति बन रही है. वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश से आगे तपोवन इलाके में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेकिंग के चलते भी जाम की स्थिति बढ़ रही है. ऐसे में इस यात्रा मार्ग को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र से गरुड़ चट्टी होकर लक्ष्मण झूला आने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार की ओर बाहर कर अब आसन बैराज की तरफ डायवर्ट किया है. वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश से ऊपर शिवपुरी जैसे इलाकों में राफ्टिंग के लिए भारी संख्या में आवाजाही वाहनों और उनकी पार्किंग की वजह से लगने वाले ब्लॉक को सही करने के लिए राफ्टिंग वाले वाहनों का वैकल्पिक पार्किंग ऋषिकेश के अन्य क्षेत्र में बनाया गया है.

चारधाम यात्रा रूटों पर जाम से निपटने के लिए PHQ ने तैयार किया नया रोडमैप

पढ़ें-विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर होगी कला प्रदर्शनी, उत्तराखंड की संस्कृति बचाने का प्रयास

रजिस्ट्रेशन चेक प्वाइंट पर भी ट्रैफिक प्रभावित:डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक ऋषिकेश हरिद्वार जैसे यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक बाधित होने की तीसरी वजह कुंड में रजिस्ट्रेशन चेक करने के स्थान पर भी आ रही है. अब चारधाम यात्रा को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित करने के दृष्टिगत रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन चेक करना भी अनिवार्य है. लेकिन अब इस कार्य में तेजी लाने के लिए मैन पावर पर तकनीकी व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. ताकि रजिस्ट्रेशन चेक करने वाले स्थानों पर लगने वाली वाहनों की भीड़ को कम से कम किया जा सके और ट्रैफ़िक को बहाल किया जाए.

पढ़ें-'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
वीकेंड पर यात्रियों की संख्या पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी:डीजीपी अशोक कुमार (Director General of Police Ashok Kumar) ने कहा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार और रविवार वीकेंड पर भारी संख्या में अन्य दिनों की अपेक्षा यात्री चार धाम पर पहुंच रहे हैं. इसी कारण केदारनाथ के पहाड़ी हिस्सों में जाम की स्थिति बन रही है. ऐसे में वीकेंड के दिनों में overload crowd यात्रा को नियंत्रण करना जरूरी है, जिससे सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम रह सके.

ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच यात्रा मार्ग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऋषिकेश, तपोवन व मुनि की रेती जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक बहाल रखने के लिए अलग-अलग अधिकारी को सेक्टर जोन में बांटकर जिम्मेदारी तय की गई है. जिससे यातायात आवाजाही को सुचारू रखा जा सके. डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक ऐसा करने से मंगलवार से यातायात में काफी सुधार आया है.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में हो रहा आस्था से खिलवाड़, यूट्यूबर और ब्लॉगर पर लग सकता है बैन, जानें वजह
मौसम विभाग की वेबसाइट देखकर ही सुरक्षित यात्रा के लिए निकलें:सोमवार को चारधाम के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा और मौसम खराब के कारण यात्रा मार्ग भी बाधित हुए थे. ऐसे में आगामी दिनों में भी मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के अनुसार पहाड़ी जनपदों और यात्रा क्षेत्रों में भारी वर्षा और मौसम के खराब होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देश विदेश के यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो लोग चारधाम यात्रा में आने की योजना बना रहे हैं, वह पहले रजिस्ट्रेशन और फिर मौसम विभाग की वेबसाइट देखकर ही चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचें. खराब मौसम और भारी बारिश के दिनों में पहाड़ों में जाना एडवाईजेबल नहीं होगा. ऐसे में यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाने के दृष्टिगत आगामी मौसम को देखते हुए यात्री सतर्क रहें.

पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात:देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. वहीं, देहरादून जनपद के मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है, जो की पुलिस प्रशासन के लिए काफी चुनौती बनी हुई है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. मसूरी और ऋषिकेश के पर्यटक स्थलों में थानों के 40 - 40 हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. पार्किंग की व्यवस्था के लिए मसूरी में नई पार्किंग शुरू की है. इसकके लिए शटल सर्विस भी शुरू की गई है. आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े वाहनों के लिए वन वे सिस्टम भी लागू किया गया है.

पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मसूरी से पहले किंग्रेग करीब 250 गाड़ियों की पार्किंग पर बनाई गई. साथ ही मसूरी के टूरिस्टों की वजह से देहरादून शहर को भी जाम से दूर रखने के लिए अब पुलिस ने देहरादून में भी रूट प्लान जारी किया है. वहीं, चारधाम यात्रा में जाने के लिए ऋक्षिकेश से जाना होता है,शहर में जाम की स्थिति न बने उसके लिए देहरादून पुलिस द्वारा श्रदालुओं को बाईपास के रास्ते भेजा जा रहा है.

Last Updated : May 18, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details