उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक जून से शुरू होगी हेमकुंड साहिब की यात्रा, श्रद्धालु यहां से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन - hemkund sahib uttarakhand

देवभूमि उत्तराखंड में स्थित हेमकुंड साहिब सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द साहिब की तपस्थली के रूप में विख्यात है. जिसके कपाट एक जून को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है, श्रद्धालुओं के सही आंकड़ें की जानकारी रखने के लिए फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई है.

हेमकुंड साहिब.

By

Published : May 28, 2019, 11:14 AM IST

ऋषिकेश: एक जून से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने जा रही है. प्रशासन अब चारधाम यात्रा के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों में जुटा गया है. वहीं यात्रा पर आने वाले सिक्ख श्रद्धालुओं के लिए अलग से फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश के हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा के अंदर ही पंजीकरण काउंटर लगाया गया है.

गौर हो कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित हेमकुंड साहिब सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द साहिब की तपस्थली के रूप में विख्यात है. जिसके कपाट एक जून को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है, श्रद्धालुओं के सही आंकड़ें की जानकारी रखने के लिए फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई है. हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश के प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ऋषिकेश हेमकुंड गुरुद्वारे में की गई है.

एक जून से शुरू होगी हेमकुंड साहिब की यात्रा

जहां फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के 2 काउंटर लगाए गए हैं, श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही यात्रा कर पाएंगे. दर्शन सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालु अगर किसी कारण अपना रजिस्ट्रेशन यहां नहीं करवा पाते हैं तो उनके लिए गोविंद घाट में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश बस स्टेशन पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने से यात्रियों के सही आंकड़े की जानकारी सरकार और गुरुद्वारा कमेटी के पास रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details