उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Photo Gallery: रेंजर्स ग्राउंड में देखिए आजादी की लड़ाई की पूरी कहानी, 6 दिन चलेगी प्रदर्शनी

देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड सेंट थॉमस स्कूल के सामने 26 जनवरी से 31 जनवरी तक छह दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से देश की आजादी की यात्रा को दर्शाया जाएगा. इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी दर्शाया जाएगा. इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है.

Photo gallery
फोटो गैलरी

By

Published : Jan 26, 2023, 7:25 AM IST

देहरादून में फोटो प्रदर्शनी में देखिए आजादी की लड़ाई.

देहरादून:देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है. इसके तहत देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने छह दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इस प्रदर्शनी में देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आजाद होने तक की यात्रा को चित्रों के माध्यम से बताया जाएगा. यह प्रदर्शनी रेंजर्स ग्राउंड सेंट थॉमस स्कूल के सामने लगाई जाएगी.

वही, केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक निदेशक डॉ संतोष आशीष ने बताया कि विभाग 26 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक यानी छह दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन देहरादून में कर रहा है. इस चित्र प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव जिसके तहत हमारे देश की आजादी के लिए शुरू होने वाली लड़ाई से देश के आजाद होने तक की पूरी यात्रा को दिखाने का प्रयास किया गया है. इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी दर्शाया है.

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत'के तहत उत्तराखंड राज्य के पार्टनर स्टेट कर्नाटक की संस्कृति एवं सभ्यता को भी दर्शाया गया है. इसी के तहत मुख्य मंच पर प्रतिदिन उत्तराखंड एवं कर्नाटक के सांस्कृतिक दलों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी. इस प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत से संबंधित विभिन्न योजनाओं और इस साल भारत द्वारा G-20 की अध्यक्षता किए जाने के तहत इस विषय को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त केवीआईसी की ओर से भी लगभग 40 स्टाल्स लगाए गए हैं. साथ ही एमएसएमई ने भी आत्मनिर्भर भारत पर आधारित 30 स्टाल लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-Uttarakhand Millets: 'उत्तराखंड मिलेट्स भोज' में पहुंचे सीएम धामी, स्टॉलों का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, बाल विकास एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा भी 10 स्टाल्स लगाए गए हैं. इस आयोजन का शुभारंभ आज सुबह 11:45 पर मुख्यमंत्री धामी करेंगे. डॉ. आशीष ने बताया कि इस शुभ अवसर के समापन समारोह को 31 जनवरी, 2023 को बीटिंग रिट्रीट की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है. समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल उपस्थित होंगे.

चित्र प्रदर्शनी में IMA, आईटीबीपी, स्काउट एंड गाइड, सीआरपीएफ और पुलिस के बैंड दलों द्वारा परेड की जाएगी. साथ ही ITDA द्रोण शो को भी आयोजित करेगा. इसके अतिरिक्त नमामि गंगे की ओर से लेजर शो तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा साउंड एंड लाइट शो का आयोजन भी किया जाएगा. विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं भी यहां पर पहुंचेंगे. उनके बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के साथ ही आयोजित प्रदर्शनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी होगा. विजताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details