उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर की पुण्यतिथि पर प्रदर्शनी का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - उत्तराखंड न्यूज

सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर राकेश सहाय की स्मृति में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में आध्यात्म, प्रकृति और वन्यजीवों की सुंदर झलक देखने को मिली.

rishikesh
प्रदर्शनी

By

Published : Jan 1, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:05 PM IST

ऋषिकेश:प्रसिद्ध फोटोग्राफर राकेश सहाय की पुण्यतिथि पर साल के पहले दिन ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें खास तौर पर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई. जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

त्रिवेणी घाट पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में देशभर के फोटोग्राफर पहुंचे थे. सभी ने अपनी फोटो को प्रदर्शित करते हुए खुले में फोटो को लगाया था. खास तौर पर उत्तराखंड के फोटोग्राफरों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. उत्तराखंड के लगभग 10 फोटोग्राफर इसमें शामिल हुए थे. सभी ने अपनी-अपनी तस्वीरों के माध्यम से उत्तराखंड की खूबसूरती को प्रदर्शित करने का प्रयास किया.

इसके साथ ही उत्तराखंड के वाइल्ड लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी यहां लगाई गई थी. इस प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग सभी तस्वीरों को देखकर इनके मुरीद हुए.

पढ़ें- करवट बदल रहा मौसम, 2 और 3 जनवरी को इन जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तस्वीरें समाज का आईना होती है. एक फोटोग्राफर तस्वीरों के जरिए कई चीजें लोगों के सामने लाता है, जिसके बारे में लोग पहले नहीं जानते थे. इस प्रदर्शनी में लोगों को वह जानकारी मिली है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details