ऋषिकेश:प्रसिद्ध फोटोग्राफर राकेश सहाय की पुण्यतिथि पर साल के पहले दिन ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें खास तौर पर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई. जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
त्रिवेणी घाट पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में देशभर के फोटोग्राफर पहुंचे थे. सभी ने अपनी फोटो को प्रदर्शित करते हुए खुले में फोटो को लगाया था. खास तौर पर उत्तराखंड के फोटोग्राफरों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. उत्तराखंड के लगभग 10 फोटोग्राफर इसमें शामिल हुए थे. सभी ने अपनी-अपनी तस्वीरों के माध्यम से उत्तराखंड की खूबसूरती को प्रदर्शित करने का प्रयास किया.