उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विंटर लाइन कार्निवल में लगी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी, दिखा मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास - मसूरी विंटर लाइन कार्निवल

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में लगी फोटो प्रदर्शनी में मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास भी देखने को मिल रहा है. इस प्रदर्शनी को इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने लगाया है.

mussoorie winter line carnival
विंटर लाइन कार्निवल फोटो प्रदर्शनी

By

Published : Dec 28, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 6:52 PM IST

मसूरीःविंटर लाइन कार्निवल में इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने मसूरी से संबंधित दुर्लभ फोटो की प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें मसूरी के बनने से लेकर आज तक की अतिमहत्वपूर्ण तस्वीरें शामिल हैं. इतना ही नहीं, इन तस्वीरों में मसूरी के विकास का पूरा इतिहास भी दर्शाया गया है. वहीं, स्थानीय लोग और पर्यटक इस प्रदर्शनी को खूब सराह रहे हैं.

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में लगी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने कहा कि पर्यटक फोटो को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. स्थानीय लोग भी पुराने इतिहास को देखकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. उन्हें मसूरी की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी मिल रही है.

ये भी पढ़ेंःइस शख्स ने घर में बसाई पुरानी टिहरी, विस्थापन के जख्म पर लगाया मरहम

गोपाल भारद्वाज ने कहा कि बीते 30 सालों से वे मसूरी और अन्य क्षेत्रों के इतिहास को संरक्षित करने के लिए म्यूजियम की मांग कर रहे हैं, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक मसूरी के 200 साल पुराने महत्वपूर्ण इतिहास के बारे में जान सकें.

उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ नगरपालिका की उपेक्षा के कारण वे बेहद कीमती इतिहास को सजोने में असफल साबित हो रहे हैं. ऐसे में कोई भी उनके इस प्रयास को लेकर गंभीर नहीं है. जबकि, वे इतिहास संजोने के काम में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंःप्रतापनगरः आधार कार्ड के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण, तीन साल से मशीन बनी शोपीस

वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अतिमहत्वपूर्ण कार्य है. जिसमें मसूरी से जुड़ी तमाम फोटो हैं. जिससे मसूरी का गौरवमयी इतिहास को संजोया गया है.

Last Updated : Dec 28, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details