उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने किया विधानसभा कूच, बैरिकेडिंग कर रोके गए

अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्टों ने विधानसभा की ओर कूच किया. लेकिन पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग कर रोक लिया.

Dehradun
फार्मासिस्टों ने किया विधानसभा कूच

By

Published : Aug 24, 2021, 6:45 PM IST

देहरादून: प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट बीते कई दिनों से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभीतक सरकार से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. इससे नाराज फार्मासिस्टों ने विधानसभा की ओर कूच किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.

दरअसल, बीते रोज बेरोजगार फार्मासिस्टों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया था. लेकिन मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं हो पाया. इससे नाराज बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ ने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए मंगलवार को विधानसभा के लिए कूच किया. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया.

ये भी पढ़ें:...जब विपक्षी साथियों को धरने से उठाकर हाथ पकड़कर सदन में ले गए सीएम

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव का कहना है कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. मांगों के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें आश्वासन भी दिया है. वहीं, बेरोजगार फार्मासिस्टों की मांग है कि विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जाए और आईपीएचएस मानकों के अनुसार मृत किए गए पदों को फिर से बहाल किया जाए.

नाराज फार्मासिस्टों ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री की ओर से मांगों के संबंध में कोई लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता है, तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details