देहरादून: प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट बीते कई दिनों से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभीतक सरकार से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. इससे नाराज फार्मासिस्टों ने विधानसभा की ओर कूच किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.
दरअसल, बीते रोज बेरोजगार फार्मासिस्टों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया था. लेकिन मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं हो पाया. इससे नाराज बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ ने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए मंगलवार को विधानसभा के लिए कूच किया. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया.