उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई फार्मासिस्ट की तैनाती - panjitilani primary health centre

विकासनगर के पंजीटीलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार ने फार्मासिस्ट की तैनाती कर दी है. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

By

Published : Jun 22, 2019, 1:20 PM IST

विकासनगर: ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद सरकार ने पंजीटीलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुध ले ली है. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार ने कई सालों बाद फार्मासिस्ट की तैनाती कर दी है. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई फार्मासिस्ट की तैनाती.

बता दें कि पंजीटीलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन ईटीवी भारत ने लोगों की इस परेशानी को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद सरकार ने पंजीटीलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुध ली और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की तैनाती की.

पढ़ें:हाई-वे पर कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, चार घायल

वहीं, ग्रामीण चेतराम शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा एक फार्मासिस्ट की तैनाती कर दी गई है. लेकिन यहां के अन्य स्टाफ का दूसरी जगहों पर भी अटैचमेंट किया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अन्य स्टाफ की भर्ती नहीं करता, तो सभी ग्रामीण आंदोलन करने के लिए विवश होंगो.

गौरतलब है कि कालसी ब्लॉक के पंजीटीलानी में सरकार द्वारा साल 2005 में अस्पताल को स्वीकृत किया गया था. अस्पताल का निर्माण पूरा होने के बावजूद 3 साल तक यहां पर किसी भी स्टाफ की तैनाती नहीं की गई. लेकिन ईटीवी भारत ने इस पूरे प्रकरण को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट की तैनाती कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details