देहरादूनः उत्तराखंड जल संस्थान में कर्मचारियों के पीएफ के पैसे को लेकर जल्द ही भविष्य निधि कार्यालय जांच करने वाला है. लंबे समय से जल संस्थान में पीएफ के पैसे के इस्तेमाल को लेकर वस्तु स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिस पर अब पीएफ कार्यालय की पैनी नजर है.
भविष्य निधि कार्यालय देहरादून रीजनल कमिश्नर पंकज कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि एक बार पहले भी उत्तराखंड जल संस्थान को उनके पीएफ की स्थिति को स्पष्ट करने को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है और अब दोबारा इसमें जांच की जरूरत है. वहीं, पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही जल संस्थान विभाग में कर्मचारियों के पीएफ को लेकर जांच की जाएगी, जिसके बाद अगर पीएफ के पैसों का अन्यत्र इस्तेमाल हो रहा है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि लंबे समय से उत्तराखंड जल संस्थान में कर्मचारियों के पीएफ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. संस्थान द्वारा कर्मचारियों का पीएफ तो काटा जाता है, लेकिन वह पीएफ अकाउंट में ना जमा होकर उसे अलग से सेविंग अकाउंट में जमा किया जाता है. पिछले कुछ समय में यह भी देखने को मिला है कि पीएफ के पैसे को संस्थान द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट में भी जमा किया गया है.