उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पानी को लेकर मचा हाहाकार, पेयजल निगम के अफसरों ने मेयर से कही ये बात

पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ जगहों पर पानी का प्रेशर कम है. जिस कारण उस इलाके के कुछ लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या को जल्द दूर कर दिया जाएगा.

water crisis in Rishikesh

By

Published : Jun 19, 2019, 10:23 PM IST

ऋषिकेश:पेयजल संकट से जनता को निजात नहीं मिल पा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है. नगर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. इसी को लेकर ऋषिकेश मेयर ने जल निगम के अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में सभी वार्डों में हो रही पानी की किल्लत पर चर्चा की गई.

पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव: फिर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, निर्वाचन आयोग ने कसी कमर

बीते कई दिनों से ऋषिकेश की जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के चक्कर लगा चुके हैं. पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने बुधवार को जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

मेयर ने पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की

पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ जगहों पर पानी का प्रेशर कम है. जिस कारण उस इलाके के कुछ लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या को जल्द दूर कर दिया जाएगा.

वहीं, मेयर अनीता ममगाई ने कहा कि ऋषिकेश में पेयजल संकट की बात सामने आ रही थी. इस बारे में कई वार्डों के पार्षद भी उन से मिल चुके हैं. इसी को लेकर पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. जल्द ही लोगों को पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details