उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: बिना मास्क लगाकर पहुंचे तो नहीं मिलेगा पेट्रोल

By

Published : Apr 19, 2020, 8:51 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:06 PM IST

देहरादून में पेट्रोल पंपों ने NO MASK - NO PETROL का फैसला लिया है.

NO MASK NO PETROL
बिना मास्क लगाकर पहुंचे तो नहीं मिलेगा पेट्रोल

देहरादून: कोरोना महामारी संकट के बीच पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि पेट्रोल पंप पर कोई भी पेट्रोल लेने आता है तो उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.

कोरोना वायरस के बचाव के लिए जिला प्रशासन मास्क लगाने की अपील कर रहा है. ऐसे में लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप मालिकों ने लोगों को जागरूक करने के लिए नो मास्क-नो पेट्रोल देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:जुम्बा डांसः लॉकडाउन में वजन कम करने से लेकर टेंशन दूर करने तक जान लें इसके फायदे

पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन देहरादून के कोषाध्यक्ष विवेक गोयल के मुताबिक शहर के सभी पेट्रोल पंपों ने नो मास्क-नो पेट्रोल देने का फैसला लिया है. हमारा मुख्य उद्देश्य सभी लोग कोरोना वायरस के प्रति जागरुक हो और इसके रोकथाम के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूरी है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details