देहरादून: कोरोना महामारी संकट के बीच पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि पेट्रोल पंप पर कोई भी पेट्रोल लेने आता है तो उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए जिला प्रशासन मास्क लगाने की अपील कर रहा है. ऐसे में लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप मालिकों ने लोगों को जागरूक करने के लिए नो मास्क-नो पेट्रोल देने का फैसला किया है.