उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लूट और गोलीकांड: पेट्रोल पंप संचालकों ने खत्म की हड़ताल, IG गढ़वाल के आश्वासन के बाद खुले पंप

पेट्रोल पंपों की हड़ताल.

By

Published : Jun 25, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 1:51 PM IST

2019-06-25 08:16:41

पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे के साथ हुई लूट का पंप संचालकों ने किया विरोध. 37 पंप संचालकों ने हड़ताल किया था समर्थन.

पेट्रोल पंपों की हड़ताल.

देहरादून/मसूरी: प्रेमनगर में बदमाशों द्वारा एक पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मारकर लाखों रुपए लूटने के विरोध में पंप संचालकों ने हड़ताल का एलान कर दिया है. इस बंद का असर देहरादून, विकासनगर, मसूरी में देखने को मिला. 37 पंप संचालकों द्वारा इस हड़ताल को समर्थन देने की वजह से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब आईजी गढ़वाल और एसएसपी द्वारा आरोपी को जल्द पकड़ने के आश्वासन के बाद पंप संचालकों ने हड़ताल वापस ले ली है.

व्यापारी से लूटपाट के मामले में पेट्रोल व्यापारियों में काफी आक्रोश है. व्यापारियों ने लुटेरों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए शहर के सभी पेट्रोल पम्प के व्यापारियों ने रोष जताते हुए सभी हड़ताल का एलान किया. ऐसे में पम्प बंद होने के कारण समस्याओं का सामना कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बिना पेट्रोल ही मायूस वापस लौटना पड़ रहा था,  लेकिन अब पंप खुलने के बाद पेट्रोल-डीजल के लिए काफी लंबी भीड़ लग गई है.

पढ़ें- सूबे में मानसून की दस्तक, 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी

दरअसल, सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रेमनगर के ठाकुरपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक का बेटा गगन भाटिया कैश लेकर अपने घर जा रहा था. उसी दौरान दशहरा मैदान के पास उसका पीछा कर रहे दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने उसे गोली मारी और कैश का बैग लेकर फरार हो गए. बैग इस घटना में युवक गभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज फिलहाल सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है.

गोली लगने से पेट्रोल पंप मालिक का बेटा गगन भाटिया बुरी तरह से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि गोली कंधे पर लगी है. उधर, घटना प्रेमनगर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिस वजह से पंप संचालक काफी ज्यादा नाराज है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे यूपी नंबर की दो बाइक पर सवार थे. वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

पढ़ें- विधायक चैंपियन के पैर में लगी चोट, नहीं होंगे विधानसभा सत्र में शामिल

वहीं, पंप संचालकों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की वजह से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन रहा है. लेकिन, पुलिस मामले पर कार्रवाई कर आरोपी को अबतक नहीं पकड़ पाई है. जिससे साफ होता है कि न तो पुलिस सजग और न ही आरोपियों में पुलिस का डर है. 

Last Updated : Jun 25, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details