उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की खुले रहेंगे पेट्रोल पंप

प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से 31 मार्च तक लॉकडाउन आदेश के बाद जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के तरफ से पेट्रोल पंप खोले जाने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

dehradun
राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की खुलेंगे पेट्रोल पंप

By

Published : Mar 23, 2020, 10:00 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. वही, जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह कंडारी की तरफ से इस अवधि में पेट्रोल पंप खोले जाने के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है.

गौरतलब है कि जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह भंडारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजधानी देहरादून में पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगे. इस अवधि के दौरान कम से कम स्टाफ को बुलाए जाने का आदेश भी जारी किया गया है. साथ ही पेट्रोल पंप में एक नोजल पेट्रोल और 19 नोजल डीजल से ही संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया है, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:मंगलवार से सुबह केवल 3 घंटे के लिए ही खुलेगी दुकानें

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी लोगों से अपने परिवार और सगे-संबंधियों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हजारों लोग देश के अन्य हिस्सों से घर वापस आ रहे हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है. सीएम ने सभी से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध कोरोना मरीज की जानकारी मिलने पर टोल फ्री नंबर 104 पर जानकारी अवश्य दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details