देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने में जुटे नगर निगम कर्मचारी, आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी सहित अन्य कोरोना योद्धाओं की मौत पर 10 लाख रुपये की सम्मान निधि देने का फैसला लिया है. सरकार ने इससे पहले चार लाख रुपये की बीमा योजना का एलान किया था, लेकिन अब उसकी जगह कोरोना योद्धाओं की जान का नुकसान होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई गुना अधिक धनराशि दिए जाने का एलान किया था, लेकिन अब वहीं पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे सेल्समैनों ने कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से उनका बीमा कवर किए जाने की गुहार लगाई है.
पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों का कहना है कि हमें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बना रहता है. क्योंकि रोजाना सैकड़ों लोग पेट्रोल गाड़ियों में डलवाने आते हैं. बल्लूपुर रोड स्थित सागर फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन प्रेम प्रकाश का कहना है कि सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से निवेदन करते हैं कि जिस प्रकार कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार ने बीमा कवर का फैसला लिया है, उसी प्रकार पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों का भी बीमा किया जाए. क्योंकि संकट की घड़ी में सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं तत्परता से निभा रहे हैं.