उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: पेट्रोल पंप कर्मियों ने मुख्यमंत्री से बीमा कवर की लगाई गुहार - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

राजधानी देहरादून स्थित सागर फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन प्रेम प्रकाश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों का भी बीमा कराने की मांग की है.

petrol-pump
पेट्रोल पंप कर्मियों ने मुख्यमंत्री से बीमा कवर की लगाई गुहार

By

Published : Apr 12, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:44 PM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने में जुटे नगर निगम कर्मचारी, आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी सहित अन्य कोरोना योद्धाओं की मौत पर 10 लाख रुपये की सम्मान निधि देने का फैसला लिया है. सरकार ने इससे पहले चार लाख रुपये की बीमा योजना का एलान किया था, लेकिन अब उसकी जगह कोरोना योद्धाओं की जान का नुकसान होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई गुना अधिक धनराशि दिए जाने का एलान किया था, लेकिन अब वहीं पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे सेल्समैनों ने कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से उनका बीमा कवर किए जाने की गुहार लगाई है.

पेट्रोल पंप कर्मियों ने मुख्यमंत्री से बीमा कवर की लगाई गुहार

पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों का कहना है कि हमें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बना रहता है. क्योंकि रोजाना सैकड़ों लोग पेट्रोल गाड़ियों में डलवाने आते हैं. बल्लूपुर रोड स्थित सागर फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन प्रेम प्रकाश का कहना है कि सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से निवेदन करते हैं कि जिस प्रकार कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार ने बीमा कवर का फैसला लिया है, उसी प्रकार पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों का भी बीमा किया जाए. क्योंकि संकट की घड़ी में सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं तत्परता से निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:राज्य सरकार का अल्टीमेटम, कर्मचारियों को 15 अप्रैल तक वेतन का भुगतान करें कंपनियां

उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि फिलिंग स्टेशन में विभिन्न प्रकार के लोग अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाने आते हैं. ऐसे में उनको इस बीमारी के संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा होता है. इससे बचने के लिए उनके पास संसाधनों की भी कमी बनी हुई है. ऐसे में सभी पेट्रोल पंप कर्मियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अनुरोध किया है कि अन्य लोगों की तरह सुविधाएं प्रदान करते हुए इस संकट की घड़ी में ड्यूटी दे रहे पेट्रोल पंप कर्मचारियों का भी बीमा किया जाए.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details