उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देवभूमि में आज पेट्रोल-डीजल के दाम -  Business

प्रदेश में बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली इजाफा देखा गया है. वहीं बीते दिन प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट यथावत रहे. जिससे आम आदमी को राहत जरूर मिली.

petrol diesel price today in uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 15, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 9:26 AM IST

देहरादून:प्रदेश में बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली इजाफा देखा गया है. वहीं बीते दिन प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट यथावत रहे. जिससे आम आदमी को राहत जरूर मिली. वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.69 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.56 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन से राजधानी में पेट्रोल के दाम 76.73 और डीजल 66.56 रुपये प्रति लीटर था.

उधर हरिद्वार में की बात करें तो आज पेट्रोल 76.09 और डीजल 65.96 रुपए प्रति लीटर रेट है. हरिद्वार में आज पट्रोल के दाम 4 पैसे घटे हैं वहीं डीजल के रेट स्थिर रहे. वहीं हल्द्वानी में आज पेट्रोल 76.09 और डीजल 66.07 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं आज डीजल दाम यथावत बने हुए हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में 12 पैसे की गिरावट हुई है.

काशीपुर में आज पेट्रोल का दाम 76.34 और डीजल के दाम 66.32 रुपये हैं. कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की बढ़त और डीजल के रेट यथावत बने हुए हैं.

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही प्रदेश के मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में आज भी हल्की बर्फबारी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय जनपदों जैसे उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा के साथ ही बर्फबारी हो सकती है.

वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

वहीं राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 2.2 और न्यूनतम तापमान -2.1 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 7.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री तक रहने की संभावना है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने वाहनों में की तोड़फोड़, 'खाकी' की सुस्त चाल से व्यापारियों में रोष

Last Updated : Dec 15, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details