देहरादून: प्रदेश में बीते दो दिनों के डीजल-पेट्रोल के दामों की बात करें तो देहरादून में कल के मुकाबले आज डीजल के दाम 15 पैसे घटकर ₹66.29/लीटर से ₹66.11/लीटर हो गया है, तो वहीं पेट्रोल के दाम में भी 15 पैसे घटे हैं. 4 दिसंबर को पेट्रोल के दाम ₹76.72/लीटर था, लेकिन आज पेट्रोल का दाम ₹76.57/लीटर हो गया है.
इसी तरह हल्द्वानी में डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के दामों की बात करें तो डीलज का दाम ₹65.85/लीटर और पेट्रोल का दाम ₹76.24/लीटर है.