देहरादून: प्रदेश में बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यानी आज भी पूरे देश में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिससे आम आदमी को राहत मिलती जरूर दिख रही है. वहीं लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकाना पड़ेगी. तेल की कीमतों में स्थिरता आने से आज पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को जरूर राहत महसूस होगी.
जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम - Business
प्रदेश में बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इसी क्रम में आज भी पूरे देश में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: बर्फबारी से उपला-टकनौर इलाके के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार हरिद्वार की बात करें तो आज पेट्रोल 76.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.83 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं हल्द्वानी में आज पेट्रोल 76.24 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.85 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. कल के मुकाबले आज भी डीजल और पेट्रोल के दाम यथावत हैं.
काशीपुर में आज पेट्रोल का दाम 76.49 और डीजल के दाम 66.05 रुपये हैं. कल के मुकाबले पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर हैं.