देहरादून: पिछले कई दिनों से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.37 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.36 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं बीते दिन राजधानी में पेट्रोल की कीमत 76.14 और डीजल 66.10 रुपये प्रति लीटर था.
काशीपुर में आज पेट्रोल का दाम 76.10 और डीजल के दाम 66.07 रुपये हैं. बीते दिन काशीपुर में पेट्रोल की कीमत 76.03 और डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर था. कल के मुकाबले पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में 5 पैसे की गिरावट आई है.