उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: जानिए कहां मिल रहा पेट्रोल-डीजल सस्ता, क्या हैं आज के रेट - कारोबार

पिछले कई दिनों से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.37 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.36 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 23, 2019, 10:35 AM IST

देहरादून: पिछले कई दिनों से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.37 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.36 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं बीते दिन राजधानी में पेट्रोल की कीमत 76.14 और डीजल 66.10 रुपये प्रति लीटर था.

काशीपुर में आज पेट्रोल का दाम 76.10 और डीजल के दाम 66.07 रुपये हैं. बीते दिन काशीपुर में पेट्रोल की कीमत 76.03 और डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर था. कल के मुकाबले पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में 5 पैसे की गिरावट आई है.

पढ़ें-पतंजलि योगपीठ पहुंचे नेपाल के उप प्रधानमंत्री, बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया सम्मानित

वहीं हल्द्वानी में आज पेट्रोल 75.90 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.86 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. कल के मुकाबले आज डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी देखी गई, जबकि पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की मामूली वृद्धि हुई है.

उधर हरिद्वार की बात करें तो आज पेट्रोल 75.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.84 रुपए प्रति लीटर है. हरिद्वार में आज जहां पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़त हुई है, वहीं डीजल के दाम 5 पैसे घटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details