देहरादूनः राज्य में पेट्रोल के दामों में 12 से 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि डीजल के दाम स्थिर हैं. कंपनी के अनुसार हरिद्वार में आज पेट्रोल की कीमत 75.58 रुपए और डीजल 65.84 प्रति लीटर रहा, जबकि कल पेट्रोल की कीमत 75.46 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल का दर समान रहा. इसी तरह हल्द्वानी में आज पेट्रोल की कीमत 75.59 और डीजल 65.66 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 75.46 और 65.66 रुपए प्रति लीटर रहा.
उत्तराखंडः पेट्रोल के दामों में आज 13 पैसे की वृद्धि, डीजल के दाम स्थिर
राज्य में पेट्रोल के दामों में 13 पैसे की तेजी हुई है, जबकि डीजल के दाम अप्रभावित रहे.
पेट्रोल
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम का हाल, आज छाए रहेंगे आंशिक रूप से बादल
राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 76.07 और 66.33 रुपए प्रति लीटर है, जबकि कल 75.78 और 66.21 रुपए प्रति लीटर थी. यदि काशीपुर की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल व डीजल 75.80 और 66.07 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि बीते कल 75.67 और 66.07 रुपए प्रति लीटर था.