देहरादून:तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 75.78 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.21 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं बीते दिन राजधानी में पेट्रोल की कीमत 75.75 और डीजल 66.24 रुपये प्रति लीटर था.
अगर बात काशीपुर की करें तो आज पेट्रोल का दाम 75.67और डीजल के दाम 66.07 रुपये हैं. बीते दिन काशीपुर में पेट्रोल की कीमत 75.58 और डीजल 66.07 रुपये प्रति लीटर था. वहीं हल्द्वानी में आज पेट्रोल 75.46 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.66 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.