देहरादून: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ इजाफा देखने को मिला. तेल विपणन कंपनी के अनुसार हल्द्वानी में आज पेट्रोल की कीमत 75.26 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 65.66 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. वहीं हल्द्वानी में बीते दिन पेट्रोल 75.12 और डीजल 65.66 प्रति लीटर था. जहां पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त देखी गई तो वहीं डीजल के दाम यथावत रहे.
डीजल और पेट्रोल के दामो में उछाल आया है. अगर बात राजधानी देहरादून की करें तो बीते दिन देहरादून में पेट्रोल का दाम 75.43 रुपये था, जो आज बढ़कर 75.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बीते दिन डीजल के दाम 66.21 रुपये थे वहीं आज 66.33 रुपये प्रति लीटर रेट हो गया है.
देहरादून: पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली इजाफा, प्रदेश के इन जिलों में ये हैं दाम - Business
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ इजाफा देखने को मिला. तेल विपणन कंपनी के अनुसार हल्द्वानी में आज पेट्रोल की कीमत 75.26 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 65.66 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा.
पढ़ें-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: बदलेगी पलटन बाजार की सूरत, पर्यटक स्थल के तौर पर होगा विकसित
वहीं काशीपुर में आज पेट्रोल 75.47 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 66.07 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं काशीपुर में बीते दिन पेट्रोल 75.33 और डीजल के 66.07 रुपया प्रति लीटर रेट था.
उधर हरिद्वार में की बात करें तो आज पेट्रोल 75.25 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.84 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि बीते दिन पेट्रोल 75.11 और डीजल के रेट 65.84 रुपया था. जहां पेट्रोल में आज 14 पैसे की बढ़त हुई और वही डीजल के दाम आज भी स्थिर रहे