देहरादून: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भले ही बढ़त मामूली हो लेकिन इसका असर आम लोगों पर पड़ना लाजिमी है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम 72.14 और डीजल 62.84 रुपए प्रति लीटर है. शहर में आज पेट्रोल के दामों में 10 पैसे और डीजल के दामों में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम 72.50 और डीजल 63.13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं बीते दिन राजधानी में पेट्रोल के दाम 72.77 और डीजल 63.42 रुपए प्रति लीटर था.