देहरादूनःराज्य में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की कमी देखने को मिली है, तो वहीं डीजल के दाम में 19 पैसे की कमी देखने को मिली है.
कीमतों में कमी के बाद देहरादून में पेट्रोल के दाम ₹73.84/लीटर हैं. वहीं, डीजल ₹64.53/लीटर में बिक रहा है. वहीं बीते रोज देहरादून में पेट्रोल ₹74.12/लीटर में बिका तो वहीं, डीजल के दाम ₹64.72/लीटर रहे.