देहरादून. देवभूमि में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 75.21 और 66.54 रुपये प्रति लीटर हैं. जबकि बीते दिन डीजल 66.89 और पेट्रोल 75.49 रुपए प्रति लीटर था. वहीं 29 जनवरी को डीजल 66.75 और पेट्रोल 75.37 रुपए प्रति लीटर था.
वहीं, बात करें धर्मनगरी हरिद्वार की तो आज यहां पेट्रोल के दाम में 1 पैसे वृद्धि हुई है, जबकि डीजल के दाम में भी 62 पैसे की वृद्धि हुई है. आज शहर में पेट्रोल 74.93 जबकि डीजल के दाम 66.92 रुपये प्रति लीटर है. बीते दिन ये दरें क्रमशः पेट्रोल 74.92 और डीजल 66.28 रुपये प्रति लीटर थी.