देहरादूनः केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाकर आमजन को राहत दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती की है, जो शनिवार रात 12 बजे से लागू हो गई थी. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसा तो डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. देहरादून में आज से पेट्रोल 95.25 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.31 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. रविवार को देहरादून में पेट्रोल के दाम 95.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.26 रुपये प्रति लीटर रहे. यानी पेट्रोल 3 पैसे प्रति लीटर और डीजल 4 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहर के रेट - Diesel Price in Dehradun
केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद लोगों को बड़ी राहत दी है. देहरादून में शनिवार रात से पेट्रोल करीब 8 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है. जबकि डीजल करीब 6 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है. उत्तराखंड में अब पेट्रोल 100 रुपए से नीचे बिक रहा है.
इसी तरह हरिद्वार में आज पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर तो डीजल डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रविवार को पेट्रोल के दाम 94.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.58 रुपए प्रति लीटर था. तो ऐसे में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है.
वहीं, कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल 94.46 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. रविवार को भी पेट्रोल 94.46 रुपये प्रति लीटर और 89.58 रुपए प्रति लीटर था. यानी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 93.62 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि रविवार को पेट्रोल 93.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर था. ऐसे में पेट्रोल में 1 पैसे सस्ता और डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.