उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः आज से आम आदमी की कटेगी और जेब, पेट्रोल और डीजल हुआ इतने रुपये महंगा - पेट्रोल

सचिव वित्त अमित नेगी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश में पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट या 17 रुपए जो भी अधिक हो. वहीं डीजल में 17.48 फीसदी वैट या 9.41 रुपए जो भी अधिक हो, के नियम को दोबारा लागू कर दिया गया है.

petrol

By

Published : Jul 16, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 5:47 PM IST

देहरादूनः एक बार फिर महंगाई ने प्रदेश वासियों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. प्रदेश सरकार ने वैट की दरों में संशोधन करते हुए नई दरें लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा.

उत्तराखंड में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम.

सचिव वित्त अमित नेगी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश में पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट या 17 रुपए जो भी अधिक हो. वहीं डीजल में 17.48 फीसदी वैट या 9.41 रुपए जो भी अधिक हो, के नियम को दोबारा लागू कर दिया गया है. जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में पेट्रोल के दाम 2 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी के साथ बढ़कर 75.39 रुपए हो गया है. वहीं डीजल के दाम भी एक रुपए की बढ़ोतरी के साथ 66.70 रुपए हो गया है.

पढ़ें-महंगी होगी जमीनों की खरीद-फरोख्त, सर्किल रेट 25 से 30% तक बढ़ने की संभावना

बता दें कि राज्य कैबिनेट के हालिया निर्णय में अक्टूबर 2018 में वैट में दी गई छूट को वापस ले लिया गया था. इससे पहले प्रदेश में वैट कम करते हुए पेट्रोल पर इस दर को 22.50 फ़ीसदी या 14.50 रुपए किया गया था. जबकि डीजल पर 13.53 फ़ीसदी या 8.40 रुपए किया गया था.

दाम बढ़ने से सरकार को पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट से सालाना करीब 150 करोड़ रुपये की आय होगी. वहीं पेट्रोलियम मूल्यों में बढ़ोत्तरी होने से माल भाड़ा और अन्य वस्तुओं के दामों पर खासा असर पड़ेगा. इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने में सालाना करीब 235 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी जरूर देखने को मिलेगी.


राज्य में पेट्रोल - डीजल पर वैट की दरें

डीजल/पेट्रोल पहले अब
पेट्रोल 14.50 17 रुपये प्रति लीटर
डीजल 8.41 9.41 रुपये प्रति लीटर


देहरादून शहर में पेट्रोल डीजल की दरें

डीजल/पेट्रोल वर्तमान आज से
पेट्रोल 72.82 75.32
डीजल 65.51 66.51
Last Updated : Jul 16, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details