देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी गई. तेल के दामों में कमी से उपभोक्ताओं को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेल के दामों में कमी देखी गई. साथ ही कुछ जगह दाम स्थिर रहे.
हरिद्वार
पेट्रोल -76.77 रुपए/ली.
डीजल -69.08 रुपए/ली.
हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 14 पैसे व डीजल के दाम में 7 पैसे की गिरावट हुई.
देहरादून
डीजल - 69.55 रुपए/ली.
पैट्रोल - 77.31 रुपए/ली.
हल्द्वानी
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन तेल के दामों में गिरावट, जानिए अपने जिले में रेट - Petrol and diesel prices reduced,
देवभूमि में लगातार दूसरे दिन तेल के दामों में कमी होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है.
तेल
डीजल-69.12 रुपए/ली.
पेट्रोल-76.88 रुपए/ली.
यहां डीजल पेट्रोल के दाम आज स्थिर रहे.
काशीपुर
डीजल - 69.29 रुपए/ली.
पेट्रोल - 77.05 रुपए/ली.