देहरादूनः राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी जा रही है, जिससे ग्राहकों को राहत मिल रही है. पिछले काफी समय से तेल के दामों में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है. आज तेल के दामों की बात करें तो देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल क्रमशः 75.11 और 66.45 रुपए प्रति लीटर है. जबकि बीते दिनों पेट्रोल 75.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.54 रुपए प्रति लीटर था. एक फरवरी को राजधानी में पेट्रोल 75.49 और डीजल 66.89 रुपए प्रति लीटर था.
बात धर्मनगरी हरिद्वार की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 74.93 और डीजल 66.92 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि बीते दिनों यह दर क्रमशः 74.93 और 66.92 रुपए प्रति लीटर थी. इस तरह आज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे.
उत्तराखंडः तेल के दामों में गिरावट जारी, आज ये हैं रेट - अंतरराष्ट्रीय तेल की दरें
देवभूमि मेंं आज भी तेल के दामों में कमी देखी गई. इससे ग्राहकों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी.
तेल
यह भी पढ़ेंःदेहरादून: ई-रिक्शा संचालक निर्धारित रूटों को लेकर नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी
इसी तरह हल्द्वानी में आज पेट्रोल 74.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.19 रुपए प्रति लीटर है. बीते दिनों पेट्रोल 74.90 और डीजल 66.27 रुपए प्रति लीटर था. यदि एक फरवरी की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 74.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.27 रुपए प्रति लीटर था. आज यहां डीजल में 8 पैसे और पेट्रोल में 27 पैसे की कमी देखी गई.
Last Updated : Feb 3, 2020, 9:06 AM IST