उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस में ठूंसे मिले 89 यात्री, 28 यात्रियों ने दिखाया पास

देहरादून से 89 सवारियों को भरकर बिहार जा रही एक बस को रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. जांच में पुलिस को 28 लोग ही पास दिखा पाए.

Rishikesh
28 सवारी ले जाने का मिला परमिट भरी 89 सवारी मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 3, 2020, 9:53 PM IST

ऋषिकेश:देहरादून से 89 सवारियों को भरकर बिहार ले जा रही एक बस को रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. रायवाला पुलिस के मुताबिक मुख्य बाजार में पुलिसकर्मी रोजाना की तरह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान देहरादून की तरफ से आ रही यूपी की बस को रोका गया. बस में जांच के दौरान 89 लोग सवार मिले. बस में सवार लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया.

पुलिस को जांच में पता चला कि कुल 42 सवारियों पर पास मौजूद है. यही नहीं चालक महज 28 लोगों की बिहार ले जाने की अनुमति पत्र दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक समीर, बस मालिक के खिलाफ महामारी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने बस को भी सीज कर दिया है.

पढ़ें-लड़की लगातार बना रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि बस सवार सभी लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस फिलहाल इंतजाम करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details