देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम आवास पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की छठवीं बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की ऑनलाइन अनुमति हेतु सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया.
अब हेली कम्पनियों को लैंडिंग व पार्किंग के लिए अनुमति लेना आसान होगा. इसके लिए शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराया जायेगा. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. https://ucada.uk.gov.in/ के जरिये परमिशन सीधे उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण से मिलेगी. पहले इसके लिए संबंधित जिले से अनुमति लेनी पड़ती थी, अब जिलास्तरीय अधिकारियों को इसकी सिर्फ सूचना देनी होगी. परमिशन सीधे युकाडा से ही मिलेगी.