देहरादून: उत्तराखंड में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को विभिन्न विषयों में दो साल के पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स की अनुमति दे दी है. अनुमति मिलने के बाद संबंधित विषयों में अब छात्र श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन ले सकेंगे.
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कुल सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा को शासन स्तर से मंजूरी दे दी गई है. इसमें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दो साल के पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स को इसी साल से शुरू किया जाएगा. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया, ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनी, रेडियो डायग्नोसिस, पीडियाट्रिक, ऑपथैल्मोलॉजी, ईएनटी, फैमिली मेडिसिन विषयों को लेकर अनुमति मिली है. ऐसे में अब इन विषयों में छात्र श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे.
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति - पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स श्रीनगर
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कुल सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है. इसमें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दो साल के पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स को इसी साल से शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
साथ ही राज्य को भी इन विषयों से जुड़े चिकित्सक मिल सकेंगे. बता दें कि प्रदेश में कई विषय ऐसे हैं जिस पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है और प्रदेश की कोशिश है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए. उधर राज्य में ज्यादा से ज्यादा विषयों पर चिकित्सा शिक्षा दिए जाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा विषयों को भी जोड़ा जा रहा है.