उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: शासन में निजी सचिव पद पर 20 अधिकारियों की हुई स्थायी नियुक्ति

By

Published : Nov 16, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 5:29 PM IST

पिछले साल अपर निजी सचिव पद से निजी सचिव पद पर प्रमोट किये गए सभी अधिकारियों को शासन ने उनके कामकाज को संतोषजनक पाते हुए स्थायी नियुक्ति दे दी है.

Uttarakhand news
उत्तराखंड शासन

देहरादून: उत्तराखंड शासन में एक साल पहले अपर निजी सचिव से निजी सचिव पर पदोन्नति किए गए सभी अधिकारियों को एक साल की परिवीक्षा अवधि में संतोषजनक प्रदर्शन के बाद उनकी पदोन्नतियों को स्थायी कर दिया गया है.

उत्तराखंड शासन में स्थायीकरण नियमावली 2002 और उत्तराखंड सचिवालय अपर निजी सचिव सेवा नियमावली 2011 के अनुसार अपर निजी सचिव पद से निजी सचिव के पद पर प्रमोट किये जाने के बाद एक साल की अवधि के लिए उनके कामकाज को देखा जाता है. जिसे परिवीक्षा अवधि कहा जाता है. परिवीक्षा अवधि में अधिकारी के संतोषजनक प्रदर्शन के बाद उसके प्रोमोशन को स्थायी किया जाता है. इसी कड़ी में पिछले साल अपर निजी सचिव पद से निजी सचिव पद पर प्रमोट किये गए सभी अधिकारियों को शासन ने उनके काम काज को संतोषजनक पाते हुए स्थायी नियुक्ति दे दी है.

निजी सचिव पद पर स्थायी रूप से पदोन्नति किए गए अधिकारियों के नाम-

  • जितेंद्र कुमार पांडे
  • नयनदीप
  • गणेश नौटियाल
  • सपना नेगी
  • गौरव प्रसाद सेमवाल
  • हरीश कुमार
  • सुरेश कुमार
  • हेमा नेगी
  • नासिर हुसैन
  • तारकेश्वर यादव
  • नृपेंद्र त्रिपाठी
  • कपिल कुमार चौहान
  • टिक राज सिंह
  • विकास कुमार
  • रामकृष्ण प्रजापति
  • गोविंद सिंह
  • चंद्र मोहन नेगी
  • रामगोपाल सिंह
  • प्रभा शंकर
  • नरेश कुमार
Last Updated : Nov 16, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details