ऋषिकेश: श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियां सुधारने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर शहर में जाना पड़ रहा था, लेकिन अब ग्रामीणों को श्यामपुर में ही स्थायी केंद्र मिल चुका है. जिसमें वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे और आधार कार्ड में अंकित त्रुटियों को भी बदला जा सकेगा.
बता दें यह व्यवस्था पूर्व में भी चली, लेकिन कोरोना महामारी के समय यह व्यवस्था बाधित हो गई थी. 2 साल केंद्र बंद होने के कारण 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों को कई मीटर किलोमीटर की दूरी तय कर जाम से जूझते हुए ऋषिकेश आधार कार्ड बनवाने के लिए जाना पड़ रहा था, लेकिन अब जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से पुनः आधार कार्ड केंद्र स्थाई तौर पर क्षेत्र में खुल पाया है.