उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी कार्निवलः कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से बांधा समां, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हो रहे मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आगाज हो गया है. इस आयोजन में राज्य के अनेक भागों से कलाकार भाग ले रहे हैं. कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति से पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

etv bharat
मसूरी विंटर लाइन कार्निनल में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

By

Published : Dec 26, 2019, 11:12 AM IST

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल का आगाज हो चुका है और इसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार मसूरी आए हुए हैं, वहीं उनके साथ विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति के साथ यहां के खानपान को देश-विदेश के पर्यटकों तक पहुंचाना है, जिससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और इसको लेकर पिछले 6 सालों से लगातार मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन कराया जा रहा है.

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल.

मसूरी पहुंचे कलाकारों ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कार्निवल के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति के साथ पहाड़ों की संस्कृति को भी प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है. कार्निवल के माध्यम से स्थानीय कलाकारों के साथ उभरते हुए कलाकारों को भी मौका मिल रहा है जिससे वह अपनी कला को प्रदर्शित कर पा रहें हैं.

उन्होंने कहा कि मसूरी के पास लगे जौनपुर क्षेत्र की अपनी ही संस्कृति है और जब यहां के लोग अपनी वेशभूषा के साथ पारंपरिक गीतों में नृत्य करते हैं तो लोग देखने के साथ साथ झुमना शुरू कर देते हैं और यही कारण है कि आज उत्तराखंड की संस्कृति देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद की जा रही है और यहां के कलाकारों को विदेशों में भी अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:मिनी इंडिया का करना है दीदार तो पहुंचें मसूरी विंटर लाइन कार्निवल, हुआ शानदार आगाज

कार्निवल में बीएसएफ से आए अधिकारियों ने कहा कि विंटर कार्निवल में साइकिलिंग के माध्यम से लोगों को संदेश देने का काम कर रहे हैं कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरीके से सुरक्षित है, क्योंकि 2013 की आपदा के बाद उत्तराखंड से पर्यटकों ने मुंह मोड़ लिया था. ऐसे में पर्यटन को दोबारा पटरी में लाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय के लिए काम किया व सरकार द्वारा भी लगातार इस दिशा में काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details