उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विस चुनाव 2022: पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी - dehradun latest hindi news

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड की विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशी की प्रथम सूची जारी की गई है. पार्टी ने 13 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

Peoples Party of India Democratic
पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

By

Published : Nov 26, 2021, 4:13 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक (Peoples Party of India Democratic) भी दांव आजमाने जा रही है. पार्टी ने 13 प्रत्याशियों की प्रथम सूची भी जारी की है. साथ ही एक संकल्प पत्र भी जारी किया गया है. ऐसे में प्रदेश में सत्ता संभाल रही बीजेपी की मुस्किलें और बढ़ गईं हैं.

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक (Peoples Party of India Democratic) ने बद्रीनाथ से पुष्कर बैछवाल, कर्णप्रयाग विधानसभा से सुरेशी, केदारनाथ विधानसभा से मनोज, हरिद्वार से एडवोकेट लक्ष्मण सैनी, भगवानपुर से एडवोकेट भरत सिंह, पिरान कलियर से अजय कुमार सिंह, हरिद्वार ग्रामीण से गोविंद सिंह, कोटद्वार से विकास कुमार, बागेश्वर से हरिराम टम्टा, सल्ट से नंदकिशोर, अल्मोड़ा विधानसभा से राकेश आर्य, नैनीताल से ललित कोहली और किच्छा से आरएन दोहरे को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार (State President Dr. Pramod Kumar) का कहना है कि विगत 21 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी से मिलकर बारी-बारी से शासन किया. एक ओर यह दोनों दल एक-दूसरे का विरोधी होने का नाटक करते हैं जबकि पहाड़ विरोधी, जन विरोधी और संविधान विरोधी नीतियों को मिल जुलकर अमलीजामा पहनाते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित

उन्होंने कहा कि 21 वर्षों में प्राकृतिक संपदा, अनमोल पर्यावरण रूपी खजाने को तहस-नहस कर इस राज्य को आपदाओं अतिवृष्टि व भूस्खलन वाला राज्य बना दिया है. राज्य से लाखों युवा पलायन कर के अन्य राज्यों में मजबूरी में रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता थी कि राज्य में विशिष्ट भौगोलिक व पर्यावरण की दृष्टि के अनुरूप यहां कुटीर उद्योग और बागवानी को बढ़ावा दिया जाता, जो स्थानीय उत्पादों पर आधारित होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details