उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सीजन में खोद डाली नाली, लोगों को हो रही परेशानी

परेड़ ग्राउंड से सर्वे चौक की ओर जाने वाली वन-वे सड़क के किनारे बने नालों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस कार्य को शुरू हुए दस दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में बारिश के दौरान जलभराव के साथ और जाम भी लग रहा है. जिससे पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नालियों के लिए खुदाई से लोगों को हो रही फजीहत.

By

Published : Jul 10, 2019, 7:00 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. जिससे प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में राजधानी में जगह-जगह नालियों के लिए खुदाई होने से जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नालियों के लिए खुदाई से लोगों को हो रही फजीहत.

दरअसल, इनदिनों परेड़ ग्राउंड से सर्वे चौक की ओर जाने वाली वन-वे सड़क के किनारे बने नालों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस कार्य को शुरू हुए दस दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में बारिश के दौरान जलभराव के साथ और जाम भी लग रहा है. जिससे पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः तल्ला तोली गांव के नाम स्वीकृत हुई सड़क पहुंची दूसरे गांव, विरोध में उतरे ग्रामीण

लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे इस नाले के चौड़ीकरण के कार्य की वजह से स्थानीय व्यापारी भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नाले के चौड़ीकरण के कार्य की वजह से उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है. साथ ही कहा कि चौड़ीकरण कार्य के चलते उनकी पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिसकी मरम्मत नहीं की जा रही है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का चौड़ीकरण का कार्य बरसात के दौरान ही किया जाता है. ऐसे में लोगों को काफी समस्या हो रही है. शासन-प्रशासन को चौड़ीकरण का काम पहले ही करना चाहिए था. मॉनसून सीजन में इस तरह के मरम्मत कार्यों की वजह से जनता की मुश्किलें बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details