मसूरी: आज से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 10 मार्च तक चलेगा. 4 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी.
एक मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की तैयारियों को सरकार और विधानसभा प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. माना जा रहा है कि, चुनावी साल होने की वजह से सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. रावत सरकार का अंतिम और चुनावी बजट होने के कारण आम लोगों को एक बार फिर उम्मीद हैं. जिसको लेकर राज्य की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा सरकार का यह पांचवां बजट है.
पढ़ें-हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े ने की धर्मध्वजा की स्थापना, ध्वजा के नीचे संपन्न होंगे कुंभ कार्य
चुनावी वर्ष होने के कारण इस बजट सत्र से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानीय व्यापारी भी बजट सत्र से काफी आस लगाए हुए हैं. जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि हुई है. उससे आम जनता को घर परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए आम जनता को विश्वास है कि इस बजट सत्र में राज्य सरकार मध्यम और निचले तबके लोगों का खास ख्याल रखेगी.
पढ़ें-हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व
प्रदेश की जनता को राहत देते हुए इस बजट में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं. बजट सत्र को लेकर स्थानीय निवासी धनवीर कुमांई ने कहा कि इस बजट सत्र को लेकर आम नागरिक को राज्य सरकार से खासी उम्मीद हैं, लगता है कि इस बजट में लोगों को कुछ न कुछ राहत मिलेगी.