उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब डोर-टू-डोर जाकर उठाया जाएगा कूड़ा, GPS के जरिए गाड़ियों पर रखी जाएगी नजर

देहरादून में लोगों को जल्द ही कूड़े की समस्या से निजात मिल जाएगी. कंपनी चेन्नई एमएसडब्ल्यू रिंकी ने ऑनलाइन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया है. जिससे सभी गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी.

शहर को जल्द ही कचरे से मिलेगी राहत.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:01 PM IST

देहरादून: शहर को जल्द ही कूड़े की समस्या से निजात मिलने वाली है. कंपनी चेन्नई एमएसडब्ल्यू रिंकी ने ऑनलाइन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस कंपनी के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली 120 गाड़ियों पर जीपीएस लगाकर उनपर नजर रखी जाएगी.

दरअसल, शहर की कूड़ा व्यवस्था सही ढंग से चलाने के लिए कंपनी चेन्नई एमएसडब्ल्यू रिंकी ने मंगलवार को मेयर सुनील उनियाल गामा से ऑनलाइन कंट्रोल रूम का उद्घाटन कराया. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा उठान वाली 120 गाड़ियों में जीपीएस लगाए जाएंगे. जिससे उनपर हर वक्त नजर रखी जा सके. इस कंट्रोल रूम की मदद से समय पर वार्डों में न पहुंचने वाली गाड़ी के ड्राइवर का नाम और नंबर भी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.

शहर को जल्द ही कचरे

बता दें कि जीपीएस कन्ट्रोल रूम बनने के बाद अब गाड़ी का ड्राइवर किसी भी तरह का कोई बहाना नहीं बना पाएगा. जिससे ही सभी वार्डों के लोगों की कूड़े की समस्या पर लगाम लग सकेगी. साथ ही इस कन्ट्रोल रूम में गाड़ियों का एक महीने तक का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

रैमकी कंपनी के मैनेजर मोहित त्रिवेदी ने बताया कि कंपनी ने वार्डों में 120 जीपीएस सिस्टम वाली गाड़ियां लगाई हैं. इन गाड़ियों को नगर निगम में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम से 1 महीने तक की रिकॉर्डिंग देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details