देहरादूनःइंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट का मुकाबला जारी है. पूरे देश में मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले का पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में भी खेल प्रेमी और प्रशंसक मैच शुरू होते ही टीवी से चिपके हुए हैं. साथ ही मैच का आनंद ले रहे हैं. प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें अपने टीम पर पूरा भरोसा है. इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देगी.
विश्व कप के इस मुकाबले में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार हुई. भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाया है. हालांकि बारिश ने पारी के 47वें ओवर में खलल डाला. उधर, समर्थक भी मैच में बारिश खलल ना डालने की दुआ कर रहे हैं. इस मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार 140 रन की पारी खेली. जिसमें 14 चौके, तीन छक्के शामिल हैं.