उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 मार्च से बंद राजधानी का एकमात्र गांधी पार्क, निगम और दून के वाशिंदों को पार्क के खुलने का इंतजार - देहरादून जिला प्रशासन

कोरोना संकट के चलते राजधानी का एकमात्र गांधी पार्क 15 मार्च से बंद है. लोगों को इंतजार है पार्क के खुलने और अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लौटने का. वहीं, नगर निगम जिला प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रहा है.

गांधी पार्क
गांधी पार्क

By

Published : Jun 23, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 4:08 PM IST

देहरादून: राजधानी का एक मात्र गांधी पार्क, जो कभी बुजुर्ग, युवा, महिलाओं और बच्चों से गुलजार रहता था. लेकिन कोरोना संकट के चलते ये पार्क 15 मार्च से बंद है. पिछले तीन महीने से पार्क में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों को आस है कि जल्दी ही देश कोरोना संकट से उबरे और वे अपनी पुरानी जिंदगी में लौट सके. हालांकि नगर निगम की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि जब तक जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिल जाती, पार्क नहीं खोला जाएगा.

गांधी पार्क के खुलने का इंतजार

देहरादून वासियों का कहना है कि गांधी पार्क बंद होने से उनकी दिनचर्याओं में बहुत फर्क पड़ा है. अब उन्हें जॉगिंग घरों की छतों पर करनी पड़ रही है. गांधी पार्क में ओपन जिम खुलने से बुजुर्ग और युवा यहां की सुविधाओं का लाभ उठाते थे, लेकिन फिलहाल पार्क बंद होने से ऐसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जिलाधिकारी के पास अधिकार होता है कि कौन से संस्थान खुलेंगे और कौन से संस्थान बंद होंगे.

पढ़ेंः रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर में कई घायल

हालांकि अनलॉक-1 में सरकार ने आम लोगों को काफी राहत तो दे दी है, लेकिन अभी स्थितियों को संभालने में वक्त लगेगा. सिनेमा हॉल, पर्यटन स्थल, जिम और सार्वजानिक पार्कों को खोलने की अनुमति नहीं है. करीब तीन महीने पहले हर दिन बच्चों के शोर और चहलकदमी के बीच दिखने वाला गांधी पार्क अभी शांत है. लोगों को पार्क खुलने का इंतजार है. अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की फिक्र भी है. ये सबकुछ निर्भर करेगा जुलाई माह से, जब सरकार अनलॉक-2 जारी करेगी.

Last Updated : Jun 23, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details