देहरादून: राजधानी में कोरोना काफी तेजी से पांव पसार रहा है. लेकिन जनता अभी भी इस घातक संक्रमण को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है. प्रदेश सरकार ने एक तरफ लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया है, तो वहीं लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
बीते रोज प्रदेश भर में 13 लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमे दर्ज किए गए. बताया जा रहा है, कि अब तक 733 लोगों को लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान 4,014 मुकदमे डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और अन्य अधिनियम के तहत दर्ज हो चुके हैं, जबकि 41 हजार 241 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.